कल्जीखाल : कोरोना महामारी से आये संकट को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरुक करने तथा इसके संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी वस्तुएं वितरित कर रहे हैं। इसीक्रम में शनिवार को कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गढकोट वार्ड जिला पंचायत सदस्य सजंय डबराल ने क्षेत्र में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत वाहन द्वारा क्षेत्र में सैनिटाइज भी करवाया गया. आज जिला पंचायत सदस्य डबराल द्वारा बड़खोलू, बंघाट, बुंगा बिलखेत, बनेख (पंचाली), घण्डियाल, कांसखेत, कल्जीखाल आदि जगहों पर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया. उक्त सामग्री उन्होंने अपने निजी स्तर पर वितरित की. इस अभियान में उनके साथ सजंय डुकलानं, राकेश रावत, अशोक रावत, सजंय रावत टोनी आदि भी मौजूद थे।
उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनता से घर मे रहने और सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग कर नियमो का पालन करने की अपील की। उन्होने कहा मास्क जरूर पहने और अगर कोई जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें, अनावश्यक रूप से बाहर नही निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वारइस जैसी वैश्विक आपदा के संकट में मैं आपके साथ खड़ा हूँ।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट कल्जीखाल