देहरादून : उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जनपदों में जिलापंचायत अध्यक्षों व ब्लाँक प्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2 नवंबर से इन चुनावों के लिए नामांकन होगा, 4 नवंबर को नाम वापसी तथा 6 व 7 नवम्बर को चुनाव कराये जायेंगे.
ब्लाँक प्रमुख/वरिष्ठ प्रमुख/ कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए 6 नवम्बर को चुनाव कराये जायेंगे और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे. वहीँ जिलापंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए 7 नवंबर को चुनाव कराये जायेंगे तथा इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.
यह भी पढ़ें:
जात-पात एवं फौज की नौकरी पर बनी गढ़वाली फिल्म “कन्यादान” जल्द सिनेमाघरों पर, यहाँ पढ़ें फिल्म समीक्षा