श्रीनगर गढ़वाल: संकुल देवलगढ, खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ में गुरुवार 28 नवम्बर को संकुल स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ एवं नोडल अधिकारी भारत मणी नैथानी ने इस आयोजन की उपयोगिता पर बोलते हुए विज्ञान की उपयोगिता एवं सार्थक पर अपने विचार व्यक्त किए। तथा छात्रों को विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागृत करते हुए भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन में संकुल समन्वयक देवलगढ श्रीमती उर्मिला पंवार, पूर्व बीआरसी कल्जीखाल दीपेंद्र बिष्ट, श्रीमती वंदना रावत, जसपाल सिंह चौहान, महेश गिरि, चन्द्र मोहन भण्डारी ने क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला पंवार एवं संचालन महेश गिरि, दीपेंद्र बिष्ट ने किया। चार चरणों में चली प्रतियोगिता में बहुविकल्प राउंड, विजुअल राउंड, रैफिड फायर एवं बजर राउंड के आधार पर 85 अंको के साथ कुमारी दिव्या, कुमारी श्रेया एवं मोहित राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। करण सिंह, कुमारी स्वाधीनता एवं सुमित पंवार राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा ने 75 अको के साथ द्वितीय तथा 65 अंको के साथ आयुष, अनुराग, कुमारी आइसा राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समन्वयक श्रीमती उर्मिला पंवार द्वारा सफल आयोजन के सभी का आभार प्रकट किया गया।