Uttarakhand Board Result 2020 : कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के ग्राम पबसोला निवासी दिव्यांशु मंजेड़ा ने प्रदेश में 6वां स्थान हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मूलरूप से ग्राम पबसोला निवासी दिव्यांशु मंजेड़ा ने ऋषिकेश डालनवाला स्थित श्रीमती पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज से 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97% अंकों के साथ पूरे उत्तराखंड में 6वां स्थान प्राप्त किया है। दिव्यांशु ने 500 में से 485 अंक हासिल किये हैं। बेहद साधारण एवं गरीब परिवार से आने वाले बालक दिव्यांशु के पिता स्व. प्रकाश चंद्र मंजेड़ा का कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका है। उनकी माता इंदु देवी गृहणी हैं। परिवार में सबसे छोटे दिव्यांशु की चार बड़ी बहिनें हैं। सबसे बड़ी बहिन वन विभाग में नौकरी करती है, और वही परिवार का भरण पोषण करती है।
पबसोला के ग्राम प्रधान कुलदीप मंजेड़ा, एवं समाजसेवी व संघ के जिला प्रमुख ग्राम्य विकास, दिनेश खरक्वाल ने बताया कि दिव्यांशु की इस उल्लेखनीय सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है। साथ ही कल्जीखाल ब्लॉक एवं पौड़ी जनपद के लिए गर्व की बात है। बालक के प्रदेश मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान आने पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा ने बालक एवं उनके माता को दूरभाष पर बधाई दी।
जगमोहन डांगी