सतपुली : पिछले आठ महीनों से भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित बांघाट पुल की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी की ओर से बजट स्वीकृत कर दिया गया है। हजारों की आबादी को जोड़ने वाले नयार नदी पर बने इस पुल के बंद होने से ग्रामीणों को कई महीनों से अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही थी।
सतपुली से बांघाट को जोड़ने वाले बांघाट पुल पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रखा है। लगभग 50 वर्ष पुराना यह लौह सेतु पैदल आवागमन के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। पुल की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध न होने व भारी वाहनों से पुल को और अधिक खतरा देख प्रशासन की ओर से इस पुल को भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि पुल पर अन्य वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन पुल की जर्जर हालत को देखते हुए कभी भी बड़ी अनहोनी की संभावना बनी हुई है। पुल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन से बजट की मांग की गई थी। लेकिन शासन द्वारा अभी तक इसके लिए बजट स्वीकृत न करने से इसकी मरम्मत में देरी होती रही। अब जिलाधिकारी पौड़ी डा0 आशीष चैहान ने जिला खनिज न्यास से इस पुल की मरम्मत के साथ ही भार क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 1 करोड़ 94 लाख 29 हजार के बजट का प्रावधान कर दिया गया है।
अब बजट जारी होने के बाद पुल की मरम्मत की आस जगी है। पुल सुचारू हो जाने से सतपुली व कल्जीखाल विकासखण्ड की हजारों की आबादी को इसका लाभ मिलेगा।


