Door to door verification campaign

सतपुली : पौड़ी जनपद पुलिस कप्तान पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी राज्यों तथा जनपदों के मजदूरों, फड़ रेड़ी चलाने वाले तथा किरायेदारों के सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत आज थाना सतपुली में पुलिस कर्मियों के द्वारा कस्बा सतपुली/ विकास मोहल्ला और बांघाट रोड में घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। जंहा पर पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में रह रहे  बाहरी राज्यों और जनपदों के व्यक्तियों और मज़दूरों का सत्यापन किया गया ओर साथ ही  मकान मालिकों को सत्यापन फार्म भी दिए गए।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड पुलिस एक्ट में मकान मालिक को अपने घरेलू नौकर और किरायेदार का सत्यापन करना अनिवार्य हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मकान मालिक और ठेकेदार को अपने किरायेदार तथा मज़दूरों  के सत्यापन फार्म को भरकर थाने में जमा कर देना होगा, जिससे पुलिस के पास उनका विवरण उपलब्ध हो सके, और तब  ऐसे लोगो का वेरिफिकेशन उनके गृह क्षेत्र से किया जा सके। वंही उन्होंने बताया कि यदि कोई मकान मालिक और ठेकेदार ऐसे लोगो का सत्यापन नही कराते हैं तो उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभियान में कांस्टेबल गजेंद्र, अर्जुन और देशराज शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जगमोहन डांगी