नई दिल्ली : दिल्ली/एनसीआर में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासियों की सामाजिक संस्था डोटलगांव सेवा समिति, दिल्ली (पंजिकृत) के शिष्टमंडल ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपनी ग्रामसभा डोटलगांव, ब्लाक द्वाराहाट, अल्मोड़ा की मूलभूत समस्याओं सड़क-पानी के साथ-साथ ब्लाक द्वाराहाट अंतर्गत बासुलीसेरा प्राथमिक अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अपने गांव के जूनियर हाईस्कूल की बिल्डिंग की जर्जर हालत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री धामी ने समिति को उक्त समस्याओं के जल्द निवारण का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर जिस तरह आप लोग अपने गांव और समाज के प्रति चिंतित हैं वह काफी उत्साहित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मै जल्द ही आप सभी के साथ दुबारा बैठकर बातचीत करूँगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री को डोटलगांव सेवा समिति दिल्ली ने अपनी स्मारिका ‘दर्पण’ सप्रेम भेंट दी।
शिष्टमंडल में डोटलगांव सेवा समिति के मुख्य संरक्षक, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व समाजसेवी प्रताप शाही और कार्यकारिणी मंडल के सदस्य सुन्दर सिंह शाही, भुवन शाही, जीवन शाही, धनसिंह शाही, लक्ष्मण शाही, राजबीर बिष्ट, गोविंद कुमैया व प्रभाकर शाही मौजूद थे।
डोटलगांव सेवा समिति दिल्ली (पंजिकृत) अल्मोड़ा जिले के ब्लाक द्वाराहाट के अंतर्गत ग्रामसभा डोटलगांव के प्रवासी ग्रामीणों द्वारा बनाई गई एक सामाजिक संस्था है। जो समय समय पर अपने गांव व आसपास की जनसमस्याओं को संबंधित अधिकारियों वह प्रशासन के समक्ष आम जन की आवाज बनकर उठाने का काम करती है।