श्रीनगर गढ़वाल : प्रसिद्ध समाज सेवी, साहित्यकार, विज्ञान-गणित शिक्षण के नवाचारी एवं कल्पनाशील एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक, स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. मंजाकोट, चौरास,टिहरी गढ़वाल) की जयंती पर ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा रविवार को उनके निवास “नेगी लॉज (गंगा गेस्ट हॉउस)” बिलकेदार (श्रीनगर गढ़वाल) में प्रथम सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित गया।
कार्यक्रम में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की स्मृति में इस वर्ष से “शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान” की शुरुआत की गई। इस वर्ष प्रथम “शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान, वर्ष-2021” विद्यालयी शिक्षा स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने हेतु एवं अपने छात्रों को राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान व प्रतिभाग करवाने हेतु डॉ. अशोक कुमार बडोनी (प्रवक्ता, रा.इ.कॉ. मंजाकोट, चौरास) को प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ. बडोनी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ रुपए की नगद धनराशि सम्मान स्वरूप भेंट की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित कर एवं ट्रस्ट की कार्यकारी सचिव श्रीमती बविता थपलियाल के मंगल गान से हुई। इस मौके पर सभी अथितियों को सम्मान समारोह की स्मृति के रूप में ‘आखर स्मृति चिह्न’ भेंट किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर आरएन गैरोला रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद एवं पाण्डुलिपियों पर वृहद शोध कार्य करने वाले डॉ. विष्णुदत कुकरेती ने की. नगर पालिका परिषद श्रीनगर गढ़वाल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवाड़ी एवं दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी व अवकाश प्राप्त शिक्षिका श्रीमती बिमलेश्वरी (विमला नेगी ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
इस अवसर पर मुख्य अथिति प्रोफेसर आर.एन गैरोला ने ‘आखर ट्रस्ट’ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के वैचारिक आयोजन बहुत आवश्यक हैं. जिन लोगों का समाज में एवं शैक्षिक जगत में चिरस्मरणी योगदान है, उनको याद किया जाना बहुत आवश्यक है। साथ उन्होंने कहा कि आखर समिति हमेशा से ही कुछ अलग आयोजन करती आ रही है।
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद एवं पाण्डुलिपियों पर वृहद शोध कार्य करने वाले डॉ. विष्णुदत कुकरेती ने स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।
आखर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि स्व. नेगी जी ने मुझे सदा प्रेरित किया एवं यह सम्मान अब उनकी जयंती पर हर वर्ष प्रदान किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि स्व. नेगी जी का व्यक्तित्व सदा प्रेरित करने वाला रहा है एवं आखर चैरिटेबल ट्रस्ट की यह पहल बहुत सराहनीय है।
दिवंगत शिवदर्शन सिंह नेगी की धर्मपत्नी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षिका आदरणीय विमला नेगी ने स्व. नेगी जी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को सबके सम्मुख रखा।
प्रसिद्ध कवि जयकृष्ण पैन्यूली ‘ने स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी से जुड़े हुए अपने संस्मरण साझा किए। रीजनल रिपोर्टर की श्रीमती गंगा असनोड़ा थपलियाल ने ‘ आखर ‘की इस पहल को ऐतिहासिक एवं सराहनीय बताया और कहा कि ‘आखर’ जो भी काम कर रहा है वह भविष्य में मील के पत्थर साबित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की कार्यकारी सचिव श्रीमती बविता थपलियाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम एवं सम्मान समरोह में ट्रस्टी रेखा चमोली (कोषाध्यक्ष), लक्ष्मी रावत, बविता थपलियाल (सहसचिव एवं कार्यकारी सचिव), दीवान सिंह मेवाड़, अंजना घिल्डियाल, सदस्य कुमारी कंचन पंवार एवं श्वेता, समाज सेवी एवं जन सरोकारों से जुड़े अनिल स्वामी, गंगा असनोड़ा, उपासना कर्नाटक भट्ट, मदन मोहन सिंह, रणजीत सिंह, बीना मेहरा, संगीता डोभाल, अमिता नेगी, श्रीमती जगदम्बा कुमाईं (सभासद कीर्तिनगर), श्रीमती विनोद मैठाणी (सभासद, न.पा. परिषद श्रीनगर), स्नेहा पटवाल, आदित्य पटवाल, तेजपाल, बृजमोहन चमोली, ज्योति जैन मेवाड़, संगीता पंवार, ज्योति रावत, लक्षमण सिंह, मनीष चमोली, बीएस भंडारी, वीएस मेहरा, लीला बिष्ट, मदन लाल डंगवाल, कु. अंजलि बुटोला सहित कई अन्य शिक्षक एवं मीडिया जगत से सुधीर भट्ट आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट’ के अध्यक्ष संदीप रावत ने कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं मीडिया जगत का आभार व्यक्त किया। साथ ही ट्रस्ट के कार्यक्रम में उपस्थित सभी ट्रस्टियों के साथ ट्रस्टी गीतेश सिंह नेगी (सचिव), डॉ. नागेंद्र रावत (उपाध्यक्ष) का आभार एवं ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती बिमलेश्वरी (विमला नेगी) देवी का विशेष आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह “स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी” की धर्मपत्नी बिमलेश्वरी (विमला नेगी) के सहयोग से आयोजित किया गया। जोकि स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयंती के अवसर पर ‘आखर चैरिटेबल ट्रस्ट ‘ द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।