Dr. Chamola's grand welcome honor on Kalimath auspiciousness

रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम कौशलपुर निवासी स्व. श्रीधर प्रसाद चातक के पुत्र अखिलेश चन्द्र चमोला के कालीमठ के शुभागमन पर माँ काली के अनन्य उपासक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य सुरेशानन्द गौड ने  माँ काली की चुनरी तथा माला से सम्मानित करते हुए कहा कि अखिलेश चन्द्र चमोला सम्पूर्ण उत्तराखंड के गौरव हैं।

चमोला आज भावी पीढी के लिये प्रेरणा दायिनी साहित्य के सृजन करने पर राष्टीय स्तर पर प्रेरणा दायिनी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर के रूप अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। आज जिस तरह से युवा नशे की गिरफ्त हैं, उस स्थिति में हमारा सँकल्प नशा मुक्त, खुशहाल उत्तराखन्ड बनाने की मुहिम चलाना अपने आप में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस मौके पर चमोला ने आचार्य गौड द्वारा सम्मानित किये जाने पर हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि सिद्ध पुरुषों का आशीर्वाद मिलना सौभाग्यता को दर्शाता है। इस तरह के आशीर्वाद से जीवन में ऊर्जा का सँचार पैदा होता है। इस मौके पर श्रीमती मीनाक्षी, सुशोभित चमोला, भव्य चमोला, मीना चमोला तथा माँ काली के गणमान्य उपासक उपस्थित थे।