श्रीनगर: बेस चिकित्साय में विगत चार माह पहले शुरु हुई यूरोलॉजी की ओपीडी से गढ़वाल भर के मरीजों को लाभ मिल रहा है। अभी तक 41 के लगभग मरीजों के ऑपरेशन हो चुके है। जबकि 382 से अधिक मरीजों को ओपीडी के जरिए इलाज व परामर्श मिल चुका है। यहीं नहीं यूरोलॉजी के मरीजों को ऑनलाइन परामर्श की भी सुविधा यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच (यूरोलॉजी) ने शुरु कर दी है। इसके तहत 75 मरीजों को ऑनलाइन के जरिए परामर्श कर दिया गया है। यहीं नहीं पथरी के ऐसे कई ऑपरेशन कर दिये है, जो प्राइवेट अस्पताल में 80 हजार से डेढ़ लाख रूपये तक का खर्च हो सकता था, किंतु बेस अस्पताल में मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ है।
विगत दिवस बुधवार को यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने बेस अस्तताल में यूरोलॉजी से संबंधी छह मरीजों का ऑपरेशन किया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि छह मरीजों में दो महिलाओं के किडनी में पूरी तरह से पथरी भरी पड़ी थी। 50 साल से ऊपर की दोनों महिलाओं का बेस चिकित्सालय में बुधवार को दूरबीन विधि द्वारा पथरी का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। दोनो महिलाएं ऑपरेशन के बाद स्वस्थ्य है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का यह ऑपरेशन यदि प्राइवेट अस्पताल में होता तो यह ऑपरेशन लगभग 80 हजार से डेढ़ लाख रूपये तक का खर्च आता।
गुरुवार को यूरोलॉजी की ओपीडी में 45 से अधिक मरीज देखे गये। डा गुप्ता ने कहा कि सर्जरी विभाग के डॉ हरि सिह व टीम से बराबर अच्छा सहयोग मिल रहा है। डॉ गुप्ता ने बताया कि बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु होने से सबसे अधिक मरीज रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद से पहुंच रहे है। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन की मदद से सभी सुविधा मिल रही है। कहा कि कार्य दिवस पर बेस अस्पताल में यूरोलॉजी संबंधी मरीज पहुंचने पर उन्हें ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। सर्जरी की ओपीडी में यूरोलॉजी संबंधी दिक्कतें बताने पर बेस अस्पताल के डॉक्टर ऑनलाइन माध्यम से मरीज के संदर्भ में जानकारी दे रहे है। जिससे मरीज को परामर्श दिया जा रहा है।