Food-for-stray-animals

सतपुली : उपचारा केन्द्र सतपुली के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण महामारी के चलते सतपुली नगर के निराश्रित एवं निसहाय पशुओं की सेवा में कोई कसर नही छोड़ी जा रही हैं।

राजकीय पशु चिकित्सालय सतपुली द्वारा नगर पंचायत सतपुली के क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित पशुओं को समय-समय पर चारा उपलब्ध कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त पशु चिकित्साधिकारी सतपुली डॉ. विनय कुमार द्वारा covid-19 संक्रमण का भय होने के बावजूद भी अपनी परवाह न करते हुए अपनी टीम शिवप्रकाश वैक्सीनेटर, भगतसिंह पशुधन सहायक, अनूप काला व रविभूषण वेटनरी फार्मासिस्ट के साथ क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं को आपातकालीन पशु चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जा रही है।