कोटद्वार: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार कर्मचारियों में सक्रियता देखी जा रही है। इसीक्रम में सोमवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कोटद्वार इकाई का विस्तार करते हुए कृषि विभाग से डॉ. योगेश रोहाली को कोटद्वार इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं वाणिज्य विभाग से सोहन सिंह नेगी को महासचिव चुना गया। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल की अध्यक्षता व सरदार नरेश के संयोजन में सोमवार को संयुक्त मोर्चे की कोटद्वार इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोटद्वार क्षेत्र के नई पेंशन पीड़ित कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को सक्रिय साथियों की मदद से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसीक्रम में आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए कोटद्वार से क्रांतिकारी साथियों का चयन किया गया है। आशा है डॉ. योगेश रोहाली, सोहन सिंह नेगी जिनके नेतृत्व व सरदार नरेश के मार्गदर्शन में कोटद्वार प्रदेश आंदोलन को मजबूती प्रदान करते हुए आशानुरूप कार्य करेगा।
डॉ योगेश रोहाली ने अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर संगठन व संयोजक सरदार नरेश को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिकारों की लड़ाई में सदैव कोटद्वार से क्रांतिकारी योगदान पूर्व में भी दिए गए हैं। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रत्येक स्तर पर कोटद्वार से हर सम्भव योगदान के लिए मैं प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वस्त करता हूँ।
महासचिव पद पर मनोनीत सोहन सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज़ को बुलन्द कर रहा है। जिसमे हम अपना सर्वस्व अर्पित करने को तैयार हैं। मैं महासचिव के पद के लिए अपने मनोनयन पर संयोजक सरदार नरेश जी व प्रदेश कार्यकारिणी का हार्दिक आभार अदा करता हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोटद्वार इकाई प्रदेश की सर्वाधिक मजबूत इकाइयों में अपना नाम दर्ज करेगी।
संयोजक सरदार नरेश ने मनोनीत पदाधिकारियों को हार्दिक बधाईंयां देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा वर्तमान में सर्वाधिक आवश्यक मुद्दा है। नई पेंशन योजना एक धोखा है जिसमे कार्मिक की सेवानिवृत्त होने के बाद भूखों मरने की नौबत आ रही है। सरकार शीघ्र अतिशीघ्र पुरानी पेंशन की बहाली के आवश्यक कदम उठाए ऐसा न होने की स्थिति में प्रदेशव्यापी विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
बैठक में राकेश नेगी, बलवीर सिंह, प्रवीन रावत, डॉ. महावीर सिंह बिष्ट, मनमोहन चौहान, हेमंत रावत, जगमोहन सिंह रावत, रेखा रानी सक्सेना, अर्चना डोबरियाल, रेखा बलूनी आदि शामिल हुए।