कल्जीखाल : गर्मियां शुरू होते ही पहाड़ों में ज्यादातर इलाकों में पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है। इस समय गर्मी अपने चरम पर हैं और कल्जीखाल ब्लॉक के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। लेकिन घण्डियाल, बनेख, धारी, बुटली, गढ़कोट, जागरियों, नैथाणा, ओलना, पलासु आदि ग़ांवो में भारी संकट बना हुआ है। इन दिनों भारी मात्रा में प्रवासी पैतृक ग़ांवों में शादी-विवाह एवं पूजा पाठ के लिए आये हुए हैं। घण्डियाल स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र के आस-पास क्षेत्र में पिछ्ले दो सप्ताह से एक वॉल टूटने के कारण जल आपूर्ति नही हो पा रही है।
क्षेत्र की दो बड़ी पेयजल योजनाओं की पूर्ति करने वाली लाइन दम तोड़ चुकी है। डूंगरा-धुरा-घण्डियाल-धारी-बनेख पेयजल योजना पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। जबकि दूसरी जलापूर्ति करने वाली योजना असगढ़-घण्डियाल-गढ़कोट से बारी-बारी से पानी आपूर्ति की जाती है। लेकिन स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र घण्डियाल और उसके आस-पास क्षेत्र में पानी आपूर्ति नही नही हो पा रही है। जल संस्थान कांसखेत के कनिष्ठ अभियंता ने बताया अस्पताल के पास एक वॉल खराफ हो रखा जिस कारण आस-पास बस्ती में पानी का संकट पैदा हो रखा हैं। वही क्षेत्रीय विद्यायक मुकेश कोली को बताया क्षेत्र में जहां-जहां पेयजल संकट संकट बना हुआ है। वह टैंकरों के माध्यम से पानी आपूर्ति की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्त्ता पीएलबी जगमोहन डांगी ने बताया कि विभाग दो माह के विघट पेयजल संकट समाधान नही कर पा रहा है। उच्च अधिकारी क्षेत्र में आते ही नही हैं। ग्रामीण, होटल बवायसायी प्राकृतिक स्रोतों की ओर दस-दस मील दूरी से पानी ढो कर ला रहे है। घण्डियाल में एक मात्र विकल्प जो हैंडपंप था वह भी खराफ पड़ा है जिससे यहाँ पेयजल संकट बना हुआ है। यदि आज शाम तक पानी संकट दूर नही होगा तो कल समाजिक कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।