Drug eradication in-charge

श्रीनगर गढ़वाल : राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला ने मनोज रतूडी श्रीनगर कोतवाल प्रभारी से मुलाकात की। जिसमें वर्तमान समय में युवाओ में नशे के प्रति बढती हुई प्रवृत्ति पर विशुद्ध रूप से चर्चा की गई। जिसमें कोतवाल प्रभारी मनोज रतूडी ने नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला को भरपूर सहयोग देने की बात कही। चमोला ने कहा कि नशा करने वालो का हृदय परिवर्तन करना वहुत जरुरी है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि हम विभिन्न संगोष्ठियों के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करा कर उनका हृदय परिवर्तन करे। कोतवाल प्रभारी मनोज रतूडी ने चमोला के कार्यो की अनुशन्सा करते हुए कहा कि अपने शैक्षिक कार्यो के साथ इस तरह की मुहिम बहुत जरूरी है। करोना की सामान्य स्थिति होने पर हमारे स्तर से भी विद्यालयों में भी नशा उन्मूलन में भरपूर सहयोग प्रदान किया जायेगा।