सतपुली : पौड़ी जिले के सतपुली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार को नशे की हालत में मरीजों और तिमारदार से बदसलूकी करना तथा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करना महंगा पड़ गया। इस मामले में के आरोपी चिकत्सक को स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसमे जिसमें वह अस्पताल में नशे की हालत में दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो के अनुसार 19 दिसंबर को दिल के रोग से ग्रस्त एक मरीज को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए लाया गया। लेकिन यहां के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में धुत नजर आते हैं। इस दौरान डॉक्टर मरीज के तामीरदारो के साथ ही साथ यहां के स्टाफ से भी बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं डॉ. शिवकुमार नशे की हालत में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं।
यह मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सचिव स्वास्थ्य को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के निर्देश दिए थे। डीजी की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।