Kempty-Falls

मसूरी  :  उत्‍तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। पहाड़ी जिलों से लगातार भूस्खलन तथा जल सैलाब की सूचनाएं आ रही है। इसीबीच आज शाम पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई भारी बारिश से कैम्‍पटी फाल में उफान आ गया। गनीमत रही कि पुलिस ने झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को पहले ही दूर भेज दिया था।

कैम्‍पटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैम्‍पटी क्षेत्र में कोई बारिश नहीं हुई लेकिन मसूरी के कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट व बिनोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में बारिश की सूचना के बाद तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद फॉल में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।  इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिस कर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। ये लोग लगभग दो घंटे तक वहां पर फंसे रहे। जिन्‍हें झरने में पानी कम होने के बाद वहां से निकाला गया।