warikhal block chief Mahendra Rana

सतपुली : विकासखण्ड द्वारीखाल मुख्यालय में आज सोमवार को ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, क्षेत्र पचांयत सदस्यों को कोरोना से सम्बन्धित दवाई किट, सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया।

ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने बताया कि उक्त दवाई, सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण ग्राम पंचायतों में किया जायेगा तथा प्रत्येक परिवार को उक्त दवाई उपलब्ध कराई जायेगी । साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड-19 में ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि से दवाई, सेनेटाइजर व मास्क खरीदकर प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करायें।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज, क्षेत्र पंचायत सदस्य मस्तान सिंह, भारत सिंह रावत, राजमोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य  कुलभूषण सहित पंचायत प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।

मनीष खुगशाल स्वतन्त्र