पौड़ी: उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर आई है. द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र राणा ने आज अचानक कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। महेंद्र राणा ने कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र प्रेषित करते हुए ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि उनके द्वारा पिछले 25 सालो से उत्तराखंड प्रदेश में सालों से लगातार पार्टी संगठन के लिए सेवाएं दी गई हैं और संघठन को मजबूती प्रदान की गयी है । लेकिन पार्टी द्वारा 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी उपेक्षा की गई जबकि उन्हें पूरा विश्वास था कि वे विधानसभा यमकेश्वर से जीत दर्ज कर कांग्रेस को बढ़त दिलाएंगे।
ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने कांग्रेस पर भाई भतीजावाद को तरहीज देने की बात कही। जिससे आहत होकर उनके द्वारा पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया गया है।