Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड में कल देर रात से 2 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए। मंगलवार देर रात करीब 1.57 बजे दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था। इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। गौरतलब है कि दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में भूकंप काफी तेज था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए।
उत्तराखंड में आज सुबह फिर आया भूकंप
आज सुबह फिर से उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार की सुबह करीब 6.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर इनकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई। भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था।
अब तक 6 लोगों की मौत
नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से लगभग 2:12 बजे 6 लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया।