eco-van-fell-in-ditch

ऋषिकेश: उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर से सड़क हादसे की खबर आ रही है। अभी-अभी प्राप्त सूचना के अनुसार थाना मुनि की रेती के अंतर्गत शिवपुरी से करीब 2 किलोमीटर तपोवन के पास एक वाहन (इको वैन) सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी शिवपुरी व थाना मुनि की रेती पुलिस तुरंत मौके पर पहुची।

खबर है कि इको वैन वाहन नंबर DL 14  8007  जिसमे तीन लोग सवार थे, सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है। SDRF, जल पुलिस, फ्लड कंपनी के जवानों, स्थानीय लोगो द्वारा तीनो घायल सवारों को रस्सियों तथा राफ्ट की मदद से नदी से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि तीनो लोग गभीर रूप से घायल हैं।

घायलों में एक. चंदन पुत्र संतोष झा निवासी अशोक नगर दिल्ली, दूसरा जितेंद्र पुत्र राम स्वरूप नागिया मऊ थाना सुरतन गंज अमेठी तथा तीसरा  हरीश पुत्र ललित प्रसाद निवासी बेगमाबाद रामपुर का रहने वाला है। तीनो घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनो व्यक्ति ओएसिस प्रोडक्शन कंपनी दिल्ली में जॉब करते है। तथा सोमवार को होटल ग्रैंड शिवा, शिव पूरी में कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए आये थे।