कल्जीखाल : कोरोना संकट काल में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से प्रदेश के 500 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के 05 दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर संबोधित करते हुए राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने एवम बेहतर शैक्षिक वातारण बनाने में जनता एवं स्टाफ से सहयोग की अपील की। उन्होंने अध्यापकों के कार्य की सराहना करते हुए प्रवासियों को बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने हेतु योगदान की अपील की। इस मौके पर शिक्षामंत्री में स्कूलों की बची हुई परीक्षाओं, मूल्यांकन को शीघ्र कराने, परीक्षाफल समय से घोषित करने तथा छात्र-छात्राओं को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करते हुए अध्यापन प्रारम्भ करने आदि पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में आयोजित वर्चुअल क्लासरूम में खंड शिक्षा अधिकारी (कल्जीखाल), जयवीर रावत (एसएमसी) अध्यक्ष, जगमोहन डांगी वरिष्ठ पत्रकार, राजेंद्र नैथानी सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेम प्रकाश कुकरेती, संकुल प्रभारी (पंचाली), दीनदयाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दिउसी, संगीता देवी, विजेंद्र रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग आदि उपस्थित रहे।