पौड़ी: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी द्वारा दिनांक 13 व 14 अगस्त 2025 को आयोजित की जाने वाली शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) नागेन्द्र वर्त्वाल से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री हेमंत गैरोला, एवं ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू चंद्रमोहन बिष्ट शामिल रहे। संगठन द्वारा शिक्षकों के प्रतिभाग हेतु दो दिवसीय अवकाश की मांग को लेकर एक पत्र भी प्रस्तुत किया गया, जिसे जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की। अब जनपद के समस्त जूनियर हाई स्कूल शिक्षक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग कर सकेंगे।
ऑडिट तिथि परिवर्तन की मांग पर सहमति
संगठन ने यह भी अवगत कराया कि 12 अगस्त को मुख्यमंत्री मेधावी परीक्षा और 13-14 अगस्त को गोष्ठी होने के कारण विद्यालय ऑडिट कराने में असमर्थ हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी को पत्र भेजकर ऑडिट की तिथियों में परिवर्तन की मांग की गई थी।
वित्त अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त तिथियों को जूनियर विद्यालयों में ऑडिट नहीं किया जाएगा तथा मासिक परीक्षा के बाद प्रथम चार ब्लॉकों की ऑडिट के लिए नई तिथियाँ घोषित की जाएंगी।
पदोन्नति पर कार्यभार ग्रहण की अवधि बढ़ाने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुई शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में भी चर्चा की। संगठन ने आग्रह किया कि आचार संहिता एवं पारिवारिक कारणों से कुछ शिक्षक पदोन्नति के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं, अतः 15 दिन की समयवृद्धि दी जाए।
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी वर्त्वाल ने आश्वस्त किया कि इस बाबत शीघ्र ही आवश्यक पत्र जारी किया जाएगा।
गोष्ठी स्थल: कोटद्वार में आयोजन, शिक्षकों से सहभागिता की अपील
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन सुन्दरीयाल वेडिंग पॉइंट, कोटद्वार में किया जाएगा। संगठन ने सभी संघनिष्ठ शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे गोष्ठी में प्रतिभाग कर संगठन को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
संगठन ने आश्वस्त किया है कि वह शिक्षकों की हर समस्या के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है।