सतपुली: गढ़वाल की प्रसिद्ध एवं पौराणिक रामलीलाओं में से एक सतपुली की रामलीला में आज आठवें दिवस पर श्रद्धालु दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नयारघाटी रामलीला समिति सतपुली द्वारा आयोजित 12 दिवसीय रामलीला मंचन के आठवें दिवस का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत ने किया. इस दौरान दर्शक दीर्घा में नगर पंचायत अध्यक्ष एक साधारण दर्शक के रूप में मौजूद रहे। दरअसल कुछ समय पूर्व ही उनके पिताजी स्वर्गीय सुंदर सिंह चौहान के स्वर्गवासी होने के कारण उन्होंने रामलीला मंच पर जाना उचित नहीं समझा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दर्शक दीर्घा से अपने संबोधन में रामलीला समिति एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नयारघाटी सतपुली दीर्घकाल से ही धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों लिए जाना जाता है। और ऐसे धार्मिक आयोजन अनवरत होने चाहिए, ताकि हमारी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़ने का असवर मिलता रहे। उन्होंने कहा कि चौहान परिवार सतपुली नगर के किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा ही आगे रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने रामलीला समिति को ₹51,000 की धनराशि भेंट की।
आज की रामलीला में हनुमान जी का समुद्र लांघना, अशोक वाटिका ध्वस्त करना, अक्षय कुमार वध और लंका दहन जैसे जीवंत प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन हुआ।
सीता की भूमिका में प्रीति कोली, हनुमान की भूमिका में पवन शर्मा, रावण के रूप में जयदीप नेगी ‘घना भाई’, जबकि मेघनाथ का किरदार प्रशांत बौंठियाल ने निभाया।
इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अमित रावत, लोकेश बर्मा, बृजमोहन रावत, संजय कुकरेती, जगदम्बा डंगवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अचलानंद डोबरियाल एवं मंच संचालन सत्यनारायण बेदी ने किया।
जगमोहन डांगी