gopi-silmana-winner-race

देहरादून : देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेशभर में “एक दौड़ देश के नाम” पांच-पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन आयोजित की गई।

इसीक्रम में पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कल्जीखाल मण्डल द्वारा हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ मुंडनेश्वर बाजार से शुरू हुयी और कल्जीखाल विकास खण्ड के मुख्य द्वार पर जाकर समाप्त हुई। इस दौड़ में 12 से 35 वर्ष के 120 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय पुरस्कार के अलावा दौड़ पूरी करने वाले 20 अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।Ek-daud-desh-ke-nam

आज की एक दौड़ देश के नाम मिनी मैराथन के विजेता ग्राम सकनोली के गोपी सिलमाना रहे। जबकि उपविजेता ग्राम डांग निवासी साहिल तथा तृतीय स्थान पर ग्राम आसुई के हितेश रहे। सभी विजेताओं को नगद धनराशि एवं प्रस्सति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता को 31 सौ रुपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र, द्वित्तीय पुरुस्कार विजेता को 21 सौ रुपये की नकद धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र तथा तृतीय पुरुस्कार विजेता को 11 सौ रुपये की नगद धनराधि दी गयी। इसके अलावा दौड़ पूरी करने वाले अन्य 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्तिपत्र भेट किये गए।santosh-chandola

विजेताओं को नकद धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं सन्तोष चन्दोला, जिला मंत्री भरत भूषण नेगी, सुनाधि चंदोला मण्डल महामंत्री द्वारा दी गई। इस अवसर पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा सुभाष डोभाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख कल्जीखाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा देवी, जिला कार्यवाहक दिनेश खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी/विक्रम पटवाल