पौड़ी: शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत आज जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मैस्मौर इंटर कॉलेज, पौड़ी में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में जनपद के 9 विकास खंडों ने प्रतिभाग किया। पहले चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ छह टीमों—पौड़ी, एकेश्वर, यमकेश्वर, दुगड्डा, द्वारिखाल और कोट का चयन किया गया। दूसरे चरण में छह राउंड की मुख्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विकास खंड एकेश्वर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दुगड्डा ने द्वितीय तथा यमकेश्वर ने तृतीय स्थान हासिल किया। चयनित टीमें आगामी 25 एवं 26 नवंबर को देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाती हैं और उन्हें भविष्य में सफलता के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि मैस्मौर इंटर कॉलेज में आकर उन्हें अपना छात्र जीवन याद आ गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में नई सोच विकसित करती हैं, जो आगे चलकर उन्हें जीवन में सफलता दिलाएगी।

मुख्य संयोजक रणजीत सिंह नेगी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी कराई जानी चाहिए, ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति तैयार रह सकें।

प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार के रूप में अर्जुन सिंह नेगी, मंगल सिंह चौहान एवं चंद्रशेखर नौटियाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जयदीप रावत, अविनाश जॉन, बिक्रम रावत, रघुराज चौहान, सुबोध कुकरेती, अनूप बड़थ्वाल, भवान सिंह नेगी, संजय रुडोला, लक्ष्मण सिंह रावत, बलवंत सिंह नेगी एवं महेंद्र रौथाण का विशेष सहयोग रहा।

अंत में मैस्मौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।