exit poll banned in uttarakhand

Election Commission Bans Exit Poll:  केंद्रीय आयोग ने उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं। चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश में स्पष्टीकरण जारी करते हुए साफ कहा है कि किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी सुबह 7 बजे से लेकर 7 मार्च शाम 6:30 बजे तक रोक रहेगी। यानी उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर सहित पांच राज्यों के लिए एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी भी तरह से चुनावी नतीजों का प्रकाशन नहीं किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड की 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है, वहीं 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जबकि 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। जबकि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, तथा 7 मार्च को वोट डाले जायेंगे। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।