Cub Master Flock Leader Basic Course Training Camp

देहरादून : कोविड-19 संक्रमण काल में जिला मुख्यायुक्त व मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्रीमती आशा रानी पैन्यूली की अध्यक्षता में लगातार भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संस्था, देहरादून द्वारा एडोल्ट लीडर्स के लिये ऑनलाइन कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में आज से कब मास्टर व फ्लॉक लीड़र्स के दो बेसिक कोर्स एक साथ जिला संस्था देहरादून द्वारा संचालित किये गये हैं।

बतौर मुख्य अतिथि अपर निदेशक श्रीमती वन्दना गबर्याल, गहा निदेशक विदयालयी शिक्षा कार्यालय उत्तराखण्ड ने कैम्प का ऑन लाइन शुभारम्भ करते हुये कहा कि जिला संस्था देहरादून द्वारा कब व फ्लॉक लीडर्स बेसिक कोर्स आयोजित करना प्रसंसनीय व अनुकरणीय है।  बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिये कारगर सिद्ध होगा। अतः यह आवश्यक होगा कि कब व फ्लॉक के अधिक से अधिक दल गठित कर संचालित किये जांये।

अति विशिष्ट अतिथि के रुप में ऑनलाइन उपस्थित एससीईआरटी उत्तराखण्ड की संयुक्त निदेशक श्रीमती कंचन देवराड़ी ने कहा कि बच्चों के संवेगाल्मक विकास में पैक व फ्लॉक प्रशिक्षण के अन्तर्गत संचालित क्रियात्मक पाठ्य क्रम निश्चिततः देहरादून जनपद की प्रारम्भिक शिक्षा के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगी ।

प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला ने बताया कि अपर निदेशक वन्दना गर्बयाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को एशिया पैसेफिक लीडरशिप अवार्ड-21 प्राप्त हुआ है। इस हेतु जिला संस्था वेहरादून द्वारा दोनों अघिकारियों को बधाई दी गई। शिविर के उदघाटन सत्र में प्रादेशिक संगठन कामिश्वर (स्काउट/गाइड़) वीरेन्द्र सिंह बिष्ट व श्रीमती अंजली चंदोला ने कहा कि कब व फ्लाक लीडर कोर्स आयोजन से देहरादून की प्राथामिक शिक्षा सुदृढ़ होगी।

इस अवसर पर एओसी कब मास्टर डॉ. हिमाशु पाण्डे व फ्लॉक लीडर श्रीमती संतोष दहिया ने प्रशिक्षण के बारे में जान्यकारी दी।

जिला सचिव डॉ० अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि इस बेसिक कोर्स में जनपद देहरादून के 46 अध्यापक, अध्यापिकायें व ओपन ग्रुप (मास्टर- 25 और फ्लॉक लीडर-21) के सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं।

डॉ० हिमांशुपाण्डे (एलओसी), सुरेश चन्द्र सचदेवा, राजेश वाशिष्ठ, पीयूष राठौर, विपिन पाल, हरीश विष्ट, श्रीमती संतोष दहिया (एलओसी), श्रीमती सुधा पैन्यूली, श्रीमती बुद्धिसरा पंवार, श्रीमती दीपा पाण्डे, सुभुवनेश्वरी विष्ट, दीपा जोशी प्रशिक्षक का कार्य कर रहे है। उतराखण्ड के प्रशिक्षकों के साथ हरियाणा के प्रशिक्षक भी इस प्रशिक्षण में योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर बेसिक प्रशिक्षण की अध्यक्ष जिला मुख्यायुक्त व गुख्य शिक्षा आधिकारी श्रीमती आशा रानी पैन्यूली ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए सभी को प्रशिक्षण की सफलता हेतु शुभ कामनाएं दी।