helicopter-Emergency-landin

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आपदा राहत कार्य में लगे आर्यन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

हालाँकि इसमें पायलट को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। हेलीकॉप्टर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री ले जा रहा था।। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों कराई गई इसकी अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

आपको बतादें कि अभी 2 दिन पहले ही उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आपदा राहत कार्य के दौरान हेरीटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार पायलट, को-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद समूचे आपदा प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिए गए थे। आज एक बार फिर आपदा प्रभावित गांवों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाने का काम शुरू किया गया। इसके लिए आर्यन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया गया। दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा तो नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार सामने आने पर पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हादसे में पायलट एवं इंजीनियर सुरक्षित हैं। इंजीनियर को हल्की चोटें आई हैं।