श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला कैम्पस श्रीनगर में संकायाध्यक्ष मानविकी एवं समाजिक विज्ञान संकाय तथा पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग प्रोफेसर आरएन गैरोला 42 वर्ष की शानदार सेवा के बाद 28 फरवरी 2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर 26 फरवरी को राजनीति विज्ञान विभाग एवं 28 फरवरी को मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
प्रोफ़ेसर आरएन गैरोला का जन्म पतितपावनी मां गंगा के मायके उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती क्षेत्र ज्ञानसू में 20 फरवरी 1957 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी में हुई, जहां उनके पिताजी प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक थे। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए हुए वे गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर पहुंचे। जहां राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के बाद उन्होंने बिरला कॉलेज से नगर में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने सन 1985 में प्रोफेसर सीपी बड़थ्वाल के मार्गदर्शन में डी.फिल. की उपाधि प्राप्त की। तब से वह पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से विभाग एवं छात्रों के प्रति समर्पित रहे। और सैकड़ों छात्रों को ज्ञान देकर उनके जीवन को प्रकाशित किया।
उनके विदाई समारोह में प्रोफेसर एमएम सेमवाल विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ने कहा कि प्रोफेसर गैरोला के निर्देशन में 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने अपने शोध कार्य पूर्ण किए। उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय की विभिन्न विधाओं में कई पुस्तकों का लेखन किया। जो कि हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए वरदान साबित हुई। प्रोफेसर गैरोला उन प्राचार्य में से थे जिनकी विषय से इतर अन्य विषयों में भी विशेषज्ञता है। उन्होंने ज्योतिष विज्ञान विषय में भी अनेक पुस्तकें लिखी हैं। जो कि आजकल बहुत प्रचलित है। उनके कार्यकाल में राजनीति विज्ञान विभाग में कई कीर्तिमान स्थापित किए। विभाग के प्रति उनके समर्पण व सहजता ने न केवल छात्रों को प्रभावित किया बल्कि शिक्षकों को भी बहुत प्रभावित किया। सादा जीवन उच्च विचार अक्सर भाषणों एवं नैतिक शिक्षा में सुनने को मिलता है, लेकिन उन्होंने इस विचार को साक्षात अपने जीवन में उतारा और जिया है।
प्रोफेसर गैरोला के जीवन की सहजता, सौम्यता, मौलिकता एवं लगनशीलता कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी। प्रोफेसर गैरोला के अनुज देवानंद गैरोला जोकि राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं, ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं अपने बड़े भाई प्रोफेसर आरएन गैरोला के आशीर्वाद से हैं। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर गैरोला ने अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय शोधपत्रों व पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखे और राजनीतिक शास्त्र में अनेक पुस्तकें लिखी। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के गणित प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने प्रोफेसर गैरोला को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह एक विद्वान शिक्षक, कुशल वक्ता, छात्रों के प्रति समर्पित सौम्य एवं नेकदिल इंसान हैं। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बेलम सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य शंकर सिंह पटवाल तथा शिक्षक सुबोध, नैथानी आदि ने भी प्रोफेसर गैरोला को सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से प्रोफेसर गैरोला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में प्रो गैरोला की धर्मपत्नी कुसुम गैरोला, प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. राकेश काला, डॉक्टर राकेश नेगी, डॉक्टर नरेश कुमार, डॉक्टर सुभाष लाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एमएम सेमवाल ने की।