राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाना टिहरी गढ़वाल में कार्यरत प्रधानाचार्य महेंद्र पुंडीर की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों द्वारा महेंद्र पुंडीर को माल्यार्पण कर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. महेंद्र पुंडीर 38 वर्ष की शानदार सेवा के बाद 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो गए. सन 1961 को नारायण बगड़ चमोली में जन्मे महेंद्र पुंडीर के पिता बिहारीलाल पुंडीर बेसिक शिक्षा अधिकारी थे. महेंद्र पुंडीर की प्रथम नियुक्ति 6 दिसंबर 1983 को व्यायाम शिक्षक के पद पर राजकीय इंटर कॉलेज गूलरदोगी में हुई. वर्ष 2017 से वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनाना, टिहरी गढ़वाल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे.
महेंद्र पुंडीर की विदाई के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष रुकम सिंह बिष्ट ने कहा कि पुंडीर ने छात्रहित एवं विद्यालय हित में हमेशा उत्कृष्ट कार्य किया. शिक्षकों ने पुंडीर को एक कुशल प्रशासक, कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख अधिकारी बताया. महेंद्र पुंडीर ने इस आयोजन के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों में शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए वह सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. उनकी सेवानिवृत्ति पर राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के शिक्षक महेंद्र नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज भल्लेगांव के प्रधानाचार्य अनिल पैन्यूली, देवलगढ़ के प्रधानाचार्य भारत मणि नैथानी, प्रधानाध्यापक दिनेश पुंडीर, शिक्षक शशि शेखर मंमगाई, राकेश कंडारी, देशपाल नेगी, शरद लिंगवाल, मस्तराम रतूड़ी, प्रधानाचार्य कृपाल पटवाल, प्रधानाचार्य विभोर चन्द्र बहुगुणा, जयकृत भंडारी आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.



