श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधु मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल, एवं राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। श्रीमती मधु मिश्रा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पपडियाना विकासखंड थलीसैण से सहायक अध्यापिका के रूप में सेवा प्रारंभ की थी। विगत 14 वर्षों से वह प्रधानाध्यापिका के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल में कार्यरत थी। उनकी विदाई पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।
सहायक अध्यापिका श्रीमती रेखा रावत ने विदाई पत्र पढ़कर उन्हें भेंट किया। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के स्टाफ द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य इंदर सिंह मेवाड़ एवं अध्यापक रमेश डोभाल ने उन्हें एक कुशल प्रशासक एवं सुयोग्य शिक्षिका बताया। इस अवसर पर श्रीमती मधु मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि नवाखाल में 14 वर्षों के सेवाकाल में क्षेत्रीय जनता का जो सहयोग एवं प्यार उन्हें मिला है, उसे वह कभी नहीं भुला पाएंगी। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें ढोल दमाऊ के साथ विदाई दी गई।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रेखा रावत, राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी एवं एएनएम अनीता बिष्ट, पोस्ट मास्टर अमिता, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बृजमोहन, ग्राम प्रधान सुरालगांव श्रीमती मंगला देवी, शिक्षिका जय श्री जोशी, सरोज मेवाड़, शिक्षक प्रकाश रावत छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
‘‘बालिका पंचायत‘‘ की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सीएम करेंगे पुरस्कृत