Employees celebrated black day with black band in hand to protest against new pension scheme

श्रीनगर गढ़वाल : पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के आह्वान पर श्रीनगर गढ़वाल में आज नए साल का पहला दिन (01 जनवरी 2021) काला दिवस के रूप मनाया गया। मोर्चा के कर्मचारियों ने कहा कि यह वही काला दिन जब 1 जनवरी 2004 को कर्मचारियों नई पेंशन के हसीन ख्वाब दिखाकर उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया गया। इसलिए अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए आज इस आंदोलन की धार को तेज किया गया।

इस दौरान सभी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय में हाथ पर काली पट्टी पहनकर विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, बेस चिकित्सालय, सिचाई खण्ड आदि के कर्मचारियों व शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री मनोज भण्डारी, संयोजक श्रीकृष्ण उनियाल, महेश गिरि, जसपाल सिंह गुसाई, मंडल सयुंक्त सचिव सौरभ नौटियाल, गौरी नैथानी, कैलाश पुण्डीर, भानु प्रताप सिंह कुंवर, शान्ति खत्री, मनीषा गुसाई, गौरी नैथानी, चन्द्र कला जोशी, देवानंद बहुगुणा, अमित रावत, मनोज काला, दुर्गेश बर्तवाल, शालिनी, ममता आदि मौजूद रहे।