Employees marched to CM residence demanding restoration of old pension

देहरादून : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज देहरादून में हजारों कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

आज सुबह से ही सैकड़ों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में इकक्ठे होने लगे थे। जिसके बार करीब साढ़े ग्यारह बजे रूद्रप्रयाग से पैदल चलकर देहरादून पहुंचने वाले पांच सदस्यीय दल का स्वागत किया गया । इस पांच सदस्यीय दल में नरेश कुमार भट्ट, आलोक रौथाण, प्रवीण घिल्डियाल, शंकर भट्ट, रणवीर सिंधवाल शामिल थे। इसे बाद करीब 12 बजे बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया । कर्मचारियों के हुजूम को देखकर पुलिस कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई।

पुलिस ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को रोका तो कर्मचारी बेरिकेटिंग स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान बेरिकेटिंग स्थल पर हुई सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, नरेश भट्ट, राम सिंह चौहान, हेमंत पैन्यूली, श्याम सिंह सरियाल, नरेश भट्ट,खीम सिंह रावत, शिव सिंह नेगी, रघुवीर बिष्ट, मुकेश बहुगुणा, कमल किशोर डिमरी ने संबोधित करते हुए एनपीएस का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि गिरफ्तारी देने वालों में  कमलेश कुमार मिश्र,संतू दास , ललित रौथान, भरत सिंह नेगी, जया नौटियाल, रणवीर सिंधवाल, गिरीश तिवारी, अजीत नेगी, हेमंत पैन्यूली, खेमराज सेमवाल, दलीप कैंतूरा, जसपाल गुसाईं, पंकज बधानी, त्रिलोक रावत, शिव सिंह नेगी , जवाहर सिंह, योगेश घिल्डियाल, चंद्रदीप बिष्ट, सन्तोष खंडूरी, आलोक उनियाल, हरपाल गुसाईं राम सिंह चौहान, अंकित रौथांण, नागेंद्र सिंह, सीताराम पोखरियाल, मुकेश प्रसाद बहुगुणा, शेखर पंत, विक्रम सिंह रावत, खीम सिंह रावत, प्रवीन घिल्डियाल, शंकर भट्ट, आलोक रौथांण, दीपक नेगी, लखपत नेगी, प्रेम सिंह रावत, राजीव उनियाल, नरेश अवस्थी, चंद्रमोहन सिंह रावत, दाता राम भट्ट, वीरेंद्र सिंह गुसाईं, बलराम सती, मक्खन लाल शाह, नरेश अवस्थी, राजेश कुकरेती, आलोक रौथाण शामिल रहे।