नोएडा: नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान एक बेहद दुखद घटना घटी। नोएडा के सेक्टर-135 स्थित मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे उत्तराखंड निवासी एक इंजीनियर की रन लेने के दौरान बेहोश होने के बाद मौत हो गई। मृतक इंजीनियर का नाम विकास नेगी था। 36 वर्षीय विकास नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। वे वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी में रहते थे। विकास नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर थे।
जानकारी के मुताबिक विकास रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ मैच खेलने के लिए सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचे। मैच में विकास ने पहले अपनी टीम के लिए गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे। बल्लेबाजी के दौरान वह रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन आधी पिच पर पहुँचते ही विकास अचानक हांफने लगे और वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े। विकास नेगी के नीचे गिरते ही वहां हड़कंप मच गया। मैच खेल रहे उनके साथी तत्काल उन्हें लेकर जेपी हॉस्पिटल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विकास नेगी को मृत घोषित कर दिया, जिससे वहां शोक की लहर व्याप्त हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है। मैच खेल रहे साथी खिलाड़ियों ने बताया कि इंजीनियर की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है।
रविवार को हुई घटना का मंगलवार शाम वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि क्रिकेट मैच खेल रहे विकास रन लेने के लिए भागे और इसी दौरान पिच पर ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पिच पर अपने साथी खिलाड़ी को गिरा देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी उन्हें देखने के लिए दौड़ते हैं। साथी खिलाड़ी तुरंत विकास को उठाकर मैदान के बाहर ले जाते हैं। उन्होंने विकास को सीपीआर भी दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विकास को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरसल यह मैच यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट हो रहा था। नोएडा के सेक्टर-135 स्थित स्टेडियम में रविवार को कारपोरेट लीग में मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच चल रहा था। मैवरिक्स टीम की तरफ से उमेश कुमार और विकास बल्लेबाजी कर रहे थे। 14वां ओवर चल रहा था। उमेश ने शॉट खेला। विकास नॉन-स्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़े। लेकिन, आधी पिच तक पहुंचते तभी गेंद बाउंड्री पार पहुंच गई। फिर, विकास ने उमेश को बधाई दी। इसी बीच अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। साथी दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे। कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं हुआ तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।