entrance-ceremony-for new-students

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के सभी विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इसीक्रम में आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा, टिहरी गढ़वाल में भी नए छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। कक्षा 6 सहित अन्य कक्षाओं में कुल 66 नए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया। वहीँ तीन ड्रॉप आउट छात्रों को भी प्रवेश दिया गया। जिसके बाद अब विद्यालय में कुल छात्र संख्या 336 हो गई है।

प्रवेशोत्सव के समापन पर नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशालय देहरादून से उप निदेशक शिक्षा श्रीमती हेमलता भट्ट, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. एसएस नेगी, आमन्त्रित अतिथि प्रधान ग्राम सभा पाली राजेन्द्र सिंह महर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

इस मौके पर एनएसएस की छात्राओं काजल एवं अंबिका के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। वहीँ छात्र अभिषेक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि छात्रा संध्या ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने सभी अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के साथ ही विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ एसएस नेगी ने नए छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।

उप निदेशक विद्यालयी शिक्षा श्रीमती हेमलता भट्ट ने संवाद एवं गतिविधियों के माध्यम से अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को उन्नत भविष्य के लिए पठन पठान के साथ टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करने की बात कही. एवं एक अच्छे भविष्य को बनाने के लिए आत्म विश्वास के साथ अपनी बात को रखने हेतु प्रेरित किया।

तत्पश्चात नवप्रवेशी सभी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा उपहार दिए गए। इस अवसर पर उप निदेशक द्वारा विद्यालय की पठन पठान गतिविधियों, शिक्षकों की डायरी का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही विद्यालय में हो रहे कोविड-19 नियमों के पालन का भी निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी बंगवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।