Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya admission 2025

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2025: राज्य के सभी राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा जिलों के प्रत्येक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 60 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों के लिए प्रति जिला 30 सीटें निर्धारित की गई हैं।

इन सीटों में से 50 प्रतिशत बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। साथ ही, 80 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए तथा 20 प्रतिशत सीटें शहरी क्षेत्र के छात्रों के लिए आवंटित की गई हैं।

इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय में 16 दिसंबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं।

परीक्षा आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा का स्वरूप

  1. परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अनेदन पत्र का प्रारूप मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड / उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एवं प्रथमिक विद्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में DEPARTMENTAL EXAM/UTET के कार्नर वाले आईकॅन से भी डाउनलोड किया जा सकता है पूरित आदेदन पत्र छात्र/छात्रा द्वारा अपने अध्ययनरत विद्यालय में दिनांक 18 दिसम्बर 2024 तक जना किया जाएगा। विद्यालय द्वारा तभी प्रापरा आवेदन पत्र उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक आत दिसम्बर 2074 सोनबार तक जन्न किये जायेंगे।
  2. निर्धारित अंतिम रिश्थि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर उप शिक्षा अधिकारी द्वारा नामावली (बालक/प्रालिका अलग-अलग) निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर सॉफ्ट कॉपी (सी०डी०) एवं हार्ड कॉपी में दिनांक 20 जनवरी 2025 तक परिषद कार्यालय रामनगर, नैनीताल को उपलब्ध कराई जायेगी।
  3. आवेदन पत्र उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रखे जायेंगे। उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों में अनुक्रमांक आवंटित कर उन्हें परीक्षा से पूर्व निर्धारित रीक्षा केन्द्र के त्था प्रवेश पत्रों में अनुक्रमांक एवं परीक्षा केन्द्र की अंकना कर परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व यथा रामय उपलब्ध कराया जायेगा
  4. परीक्षा केन्द्र का निर्धारण उप शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र की सूचना उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
  5. प्रवेश परीक्षा दिनांक 09 मार्च 2025 (रविवार) के सम्पन्न करायी जानी प्रस्तावित है। परीक्षा तिथि समय एवं परीक्षा केन्द्र की अंकना प्रवेश पत्र में की जायेगी। प्रवेश परीक्षा राम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र तय शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अभ्यर्थी को यथा रामय उसके विद्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे
  6. प्रवेश परीक्षा का स्वरूप प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में तीन खण्ड होंगे परीक्षा में 100 प्रश्न (नानसिक योग्यता के 50 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न एवं हिन्दी के 25 प्रश्न) होंगे। गानसिक योग्यता एवं गणित के प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोंनो भात्राओं में होंगे। प्रश्नों का स्तर प्राथमिक स्तर (कक्षा 5 तक के स्तर) के समान होगा। समान्य एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा क्रमशः न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा 33 प्रतिशत अंक प्राप्पा करना अनिवार्य होगा। उत्तर पत्रक के रूप में ओ०एम०आर० का प्रयोग किया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न ७१ अंक का होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन नही होगा। प्रश्नों / अंकों का विभाजन निम्नांकित तालिका के अनुसार होगा।

महत्वपूर्ण निर्देश

  1. परीक्षा आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा अंकित सूचना को सही मानते हुये अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित कराया जायेंगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के अधार पर चयन होने के उपरन्त अभ्यर्थी को प्रवेश तभी दिया जायेगा। जब वह कक्षा 5 उत्तीर्ण सहित अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र (यथा जाति निवास, जन्न/आयु प्रमाण पत्र) काउंसलिंग के समय संबन्धित राप्जीट गांधी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत करेगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रमाण पत्रों की जॉच संबन्धित र०गां० न०वि० के प्राचार्य द्वारा की जायेगी
  2. प्रदेश प्रक्रिया की काउन्सलिंग के सन्य अभ्यर्थी को सम्बन्धित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के समक्षा आवेदन पत्र में दी गई रामत्त प्रविष्टियों के सापेक्ष मूल प्रगाण पत्र एवं कक्ष 5 उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना होगा। आवेदन पत्र में त्रुटिपूर्ण अधवा असत्य सूचना अंकित कर परीक्षा में सम्मिलित होने अथवा वांछित सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र उपलब्ध न करा पाने की स्थिति में अभ्यर्थन / चयन रगतः ही निररत रामझा जायेगा।
  3. कक्षा 6 में प्रवेश के संदर्भ में शासन द्वार भविष्य में निर्गत शासनादेश के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया आच्छादित होगी।
  4. परीक्षा की प्रस्तावित तिथि सहित परीक्षा से सम्बन्धित उक्त अन्य कार्यक्रनों ने परिर्वतन किया जा सकता है, ऐसी स्थिति

में इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध करा दो जायेगी।

  1. प्रवेश परीक्षा से राम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए दूरणाय नं. 05947254275 से सम्पर्क कर सकते हैं।

आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://devbhoomisamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/Rajiv-Gandhi-Navodaya-Vidyalaya-admission-2025.pdf