श्रीनगर गढ़वाल: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डायट रूद्र प्रयाग से आए हुए प्राचार्य सी पी रतूड़ी और महापौर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी तथा खंड प्रमुख भवानी गायत्री के द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवित क्षेत्र के नव प्रवेशी के अभिभावक उपस्थित थे। पचास नवप्रवेशी छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय में माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा कापियां पैन दिये गये।