श्रीनगर गढ़वाल : सरकारी विद्यालयों में छात्रों की लगातार गिरती संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने एवं इसके लिए अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत बुधवार को राज्य के विभन्न सरकारी विद्यालयों में नए विद्यार्थियों के स्वागत सम्मान में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसीक्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में प्रधानाचार्य परशुराम सेमवाल की अध्यक्षता में स्वागत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को उपहार देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्रों से संवाद करते हुए व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया में विद्यालय व शिक्षा के महत्व को बताया।
वहीँ प्रधानाचार्य सेमवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने आसपास के प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। साथ ही राजकीय शिक्षा में हो रहे नवाचारी कार्यकमों व सकारात्मक बदलावों के बारे में भी उन्होंने अवगत कराया।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी चतर सिंह लिंगवाल द्वारा एनएसएस के अन्तर्गत शिक्षा के सामुदायिक सरोकार विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम संचालन प्रवक्ता कमलेश जोशी द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:
जीआईसी डांगचौरा में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नये छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित