esma-in-uttarakhand

देहरादून:  पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले राज्य के जनरल ओबीसी कर्मचारियों की बीते 2 मार्च से बेमियादी हड़ताल लगातार जारी है। इस हड़ताल में कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।

इसबीच दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लागू करते हुए हड़ताल पर 6 माह तक रोक लगा दी है। मंगलवार को अपर सचिव युगल किशोर पंत की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात समस्त डॉक्टरों व कर्मचारियों की सभी सेवाओं को आवश्यक सेवाएं घोषित कर हड़ताल पर रोक लगाई गई है। सरकार के एस्मा लागू करने के बाद अगले 6 महीनों तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे।

भारत में कोरोना के अब तक कुल 137 मामले सामने आए हैं, इनमें से 14 लोग ठीक हो चुके हैं, 3 की मौत हुई है। जबकि दुनियाभर में इस वायरस से अब तक एक लाख 86 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।