World-Cancer-Day

ऋषिकेश : विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उत्तराखंड को कैंसर मुक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार, डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेस, उत्तराखंड एवं नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से फाउंडेशन फॉर सोशल अवेकनिंग (FSA) के तत्वावधान में उत्तराखंड के ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित वेदनिकेतन आश्रम परिसर में एक साइक्लोथोन सेमीनार तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीनार में कैंसर मुक्त उत्तराखंड 2021 के तहत “हारेगा कैंसर जीतेगा उत्तराखंड” विषय पर विचार व्यक्त किए गए।World-Cancer-Day

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर फाउंडेशन फॉर सोशल अवेकनिंग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कैंसर से लड़ने और इसके बचाव के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली वेदनिकेतन आश्रम से शुरू होते हुए जानकीसेतु, कैलासगेट, मुख्यबाजार और हरिद्वार रोड होते हुए आश्रम में समाप्त हुई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जिनमें मुख्यरूप से मेडिकल, समाजसेवा, राजनीति, बुद्धिजीवी जैसे तमाम वर्ग के लोग शामिल थे। एफएसए के संस्थापक अध्यक्ष अनुराग ढौंडियाल ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड एवं नेशनल हेल्थ मिशन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में यमकेश्वर की विधायक एवं उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का भी विशेष सहयोग रहा। ढौंडियाल ने बताया कि स्वर्गाश्रम स्थित वेदनिकेतन आश्रम परिसर में एक साइक्लोथोन एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। ‘जीतेगा उत्तराखंड हारेगा कैंसर’ विषय पर विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए गए।World-Cancer-Day

कार्यक्रम में संस्थान की ओर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने वाले शंकरदास महाराज (फक्कड़ बाबा) को भी सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की और लोगों से जागरूक रहने के लिए कहा। इस मौके पर देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत, वेद निकेतन आश्रम के अध्यक्ष विजयानंद महाराज और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने अपनी बात रखी। संस्था अध्यक्ष अनुराग ढौंडियाल ने कहा कि कैंसर मुक्त उत्तराखंड के सपने को लेकर चल रहे उनके कदम को जिस तरह से सहयोग मिल रहा है, वह आने वाले दिनों मं एक रंग दिखाएगा। इस मौके पर मनीष राजपूत, जीतू अवस्थी, भरतलाल, गुरुपाल बत्रा आदि मौजूद थे। ढौंडियाल ने इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया साथ ही सचिव राजेश भूषण, विशाल चौहान, अशोक कुमार, अमित नेगी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विजयानंद स्वरस्वती जी,  शंकर दास (फक्कड बाबा), कार्यक्रम अध्यक्ष एवं यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी भूषण, सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, एम्स निदेशक रविकांत, डीजी नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), सीएम ऑफिस आदि अनेक लोगों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया।