देवप्रयाग: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा समिति, एंटी ड्रग समिति एवं नमामि गंगे समिति के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत एवं एंटी ड्रग शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का संचालन नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके पश्चात हर घर तिरंगा समिति की संयोजक डॉ लीना पुंडीर ने तिरंगा संगीत कार्यक्रम का संचालन किया। जिसमें तबला, हारमोनियम आदि वाद्य यंत्रों की धुन के साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में एंटी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉ आदिल कुरैशी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन करते हुए नशे के विरुद्ध शपथ ग्रहण कराई गई।
इस आयोजन में डॉ एम.एन. नौडियाल, डॉ लीना पुंडीर, डॉ ओमप्रकाश, डॉ पारूल रतूड़ी, डॉ आदिल कुरैशी , डॉ शीतल वालिया, डॉ मोहम्मद इलियास, डॉ सुबोध कुमार, डॉ अमित कुमार ,डॉ दिनेश नेगी , डॉ रंजू उनियाल, डॉ सृजना राणा, डॉ रश्मि के अलावा शौकीन सजवाण, महताब सिंह, टीका राम, दीपक चौहान, दिगंबर, अर्जुन, नरेंद्र, दिनेश बलूनी, विक्रम, संदीप एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।