श्रीनगर : हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के चौरास परिसर में एक्सपेरिमेंट इन डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक को सरल भाषा एवं छोटे-छोटे प्रयोगो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया है।
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक के कठिन विषय वस्तु को बेहद सरल शब्दों और छोटे प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुत करती इस पुस्तक को डॉ. विजय बिष्ट, अरूण शेखर बहुगुणा एवं डॉ. सुनील सेमवाल द्वारा लिखा गया है. इस पुस्तक का विमोचन केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. वाईपी रैवानी, विभागाध्यक्ष, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग, यूसिक प्रो. एनएस पंवार एवं विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पुस्तक के लेखकों का कहना है कि यह पुस्तक बीटेक, डिप्लोमा व एमएससी भौतिक के छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस पुस्तक के लेखक डॉ. विजय सिंह बिष्ट वर्तमान में हेनब गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के चौरास परिसर में इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग- यूसिक में वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक) के पद पर कार्यरत हैं। वे विगत बीस सालों से बीटेक के छात्रों को डीजिटल इलेक्ट्रॉनिक के प्रयोग करा रहे हैं। अरुण शेखर बहुगुणा हेनब गढ़वाल विश्वविधालय श्रीनगर के चौरास परिसर में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. सुनील सेमवाल माडर्न इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू के इलेक्ट्रॉनिक एंड कामिनीकेशन इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।