Fake CBI officer arrested, raid was done on the lines of 'Special 26'

Fake CBI officer arrested: देहरादून पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बॉलीवुड फिल्म स्पेशल छब्बीस की तर्ज पर नकली सीबीआई अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को नकुड-गंगोह रोड जैनपुर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गये दो लाख रुपए, 6 महंगे मोबाइल ,2 लैपटॉप के साथ घटना में इस्तेमाल कार, नकली पिस्टल, वॉकी टॉकी भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का एक साथी अभी फरार चल रहा है।आरोपियों से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अमित कुमार निवासी देवबंद हाल निवासी निकट हेरीटेज पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने बीते 29 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया सुबह के समय तीन व्यक्ति उनके फ्लैट में आये। उस समय फ्लैट में अमित कुमार सहित उनका एक कर्मचारी मुकुल त्यागी और उसकी एक महिला मित्र मौजूद थी। फ्लैट में पहुंचे तीनों व्यक्तियों ने मास्क पहने थे। जिनमें से 2 व्यक्तियों के पास पिस्टल और 2 वॉकी टाकी थे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर झूठी वीडियो बनाई। जिसके बाद कमरे में रखी नकदी, 2 लैपटाप, 6 मोबाइल और अन्य सामान ले लिया। उन्होंने फ्लैट में मौजूद में महिला को छोड़ दिया। और अमित व मुकुल त्यागी को कार में बैठाकर प्रूडैन्ट ट्रैडिंग एकेडमी 17 न्यू सर्वे रोड रोजगार तिराहा लेकर आये। एकेडमी में तलाशी लेकर अमित और मुकुल त्यागी को गाड़ी में बैठाकर देहरादून में ही घूमाते रहे। साथ ही उन्होंने पैसे की भी मांग की। जिसके बाद अमित ने अपने परिजनों से फोन से बात कर रूपये मांगे। इसके बाद मौका देखकर अमित मौहेब्बेवाला के पास गाड़ी से उतरकर भाग गया। उसके बाद तीनों व्यक्ति मुकुल त्यागी को लेकर डाट काली मन्दिर पहुंचे। जहां उन्होंने मुकुल त्यागी को छोड़ दिया। और कार लेकर भाग गये। अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना से पहले और घटना के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये। घटना में फ्लैट में तीन व्यक्तियों के आने व जाने की फुटेज प्राप्त हुई। घटना में कुल 4 व्यक्तियों का शामिल होना पाया गया। वाहन का रजिस्ट्रेशन आशीष कुमार निवासी नकुड़ सहारनपुर के नाम पंजीकृत होना पाया गया। पुलिस टीम ने इसके बाद आशीष कुमार के पते पर दबिश दी। पता चला कि आशीष कुमार लगातार फरार चल रहा है। उसका नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद भी पुलिस ने हार नहीं मानी। लगातार प्रयास के बाद पुलिस टीम ने आशीष, सोनू निवासी झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार को नकुड-गंगोह रोड जैनपुर गांव से गिरफ्तार किया।

आरोपियों का चौथा साथी अभिषेक सैनी है। वह पीड़ित अमित के पास देहरादून में ट्रेडिंग का काम सीखता था। अभिषेक सैनी ने अपने साथियों को बताया कि अमित शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। वह लोगों से रूपये लेकर मार्केट में निवेश करता है। अमित कश्यप के पास कई वॉलेट हैं। जिनमें करोड़ों रुपए हो सकते हैं। एक वॉलेट जिसकी उसे जानकारी में है उसमें करीब 95 लाख रूपये हैं। अमित कश्यप ने आशीष से 6 लाख रूपये ट्रेडिंग के लिये थे, जो उसने वापस नहीं किये। अगस्त महीने में अमित कश्यप ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया। जिसमें उसने अपने ट्रेडिंग से सम्बन्धित डायमण्ड प्लॉट को प्रमोशन करने के लिए काफी खर्चा किया। जिसमें उसने कई लोगों को कार, मटरसाइकिल,एलईडी, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच गिफ्ट दिये। जिससे उन्हें विश्वास हो गया था कि अमित कश्यप के पास ठीक-ठाक पैसे हैं। जिस पर चारों ने मिलकर योजना बनायी कि अमित कश्यप से उसका लैपटाप मोबाइल फोन लेंगे। उसके लैपटाप मोबाइल फोन में उसके वॉलेट से रूपयों को अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर देंगे। इतने रूपयों का लेखा जोखा अमित पुलिस को नहीं दे पाएगा। इसके लिये दो लाइटर वाली नकली पिस्टल, आपस में बात करने के लिये दो वॉकी टॉकी, मुंह छुपाने के लिये मास्क खरीदे गये।

योजना के अनुसार आशीष अपने मित्र सुमित के साथ 28 अगस्त को देहरादून आया। सुमित का मित्र सोनू आईएसबीटी में मिला। इसके बाद तीनों लोग अभिषेक के साथ मोथरवाला में मिले। सबसे पहले अमित की एकेडमी पहुंचे। एकडेमी के बाद उसके फ्लैट नियर हैरीटेज स्कूल पर पहुंचे। फ्लैट में ताला लगा होने के कारण वापस राजपुर रोड की तरफ चले गये। रात में दोबारा अमित के फ्लैट पर पहुंचे। जहां उन्हें अमित और मुकुल त्यागी के साथ एक लड़की नशे में दिखायी दी। जिस पर दूसरे दिन सुबह योजना को अंजाम देने की प्लानिंग की गई। 29 अगस्त को चारों अमित के फ्लैट के पास पहुंचे। गाड़ी में अभिषेक बैठा रहा। आशीष, सोनू और सुमित मास्क लगाकर नकली पिस्टल, वॉकी टॉकी लेकर फ्लैट में पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खुलवाकर अन्दर मौजूद अमित, मुकुल और महिला को अपना परिचय सीबीआई के रूप में दिया। वीडियो बनाकर उन्हें डराया धमकाया। साथ ही वॉलेट की जानकारी मांगी। अमित और मुकुल त्यागी ने कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने फ्लैट में रखे 3,25,000 रूपये, उनके 6 मोबाइल, 2 लैपटाप, एक टैब उनके रजिस्टर, पासपोर्ट, आधार कार्ड लिये।

अमित और मुकुल त्यागी को अमित की ही गाड़ी में बैठाकर एकेडमी ले आये। अमित की गाड़ी के साथ-साथ दूसरी गाड़ी में अभिषेक था। वह वॉकी टॉकी से बात कर रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल बंद थे।एकेडमी पहुंचकर उन्होंने कम्प्यूटर चेक किये, जहां उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। फिर अमित ने अपने घर वालों से पैसे मंगवाये। नागल सहारनपुर पहुंचकर 5 लाख और रूपये देने की बात की। मौहेब्बेवाला के पास पहुंचकर अमित ने बताया उसके मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही है। जैसे ही गाड़ी रुकी अमित भाग गया। उसके बाद आरोपियों ने मुकुल त्यागी को डाट काली मंदिर के पास छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी वापस देहरादून आकर अभिषेक को मोथरोवाला चौक छो़डकर तीनों हरिद्वार के रास्ते सामान लेकर सहारनपुर पहुंच गए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया गिरफ्तार तीनों आरोपियों के चौथे साथी अभिषेक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पकडे गए आरोपी

  • आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी मौहल्ला बंजारन नियर एम0आर0पैलेस नकुड ब्लाक सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष
  • सोनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा उम्र 30 वर्ष
  • सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी मौहल्ला महादेव मन्दिर नकुड सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष

वांछित अभियुक्त: अभिषेक पुत्र महेश चन्द्र निवासी: कस्बा नकुड, सहारपुर उ0प्र0 उम्र 37 वर्ष

आपराधिक इतिहास:- अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

बरामदगी

  1. नगदी दो लाख रूपये (200000/-) रूपये
  2. दो अदद नकली पिस्टल (घटना में प्रयुक्त)
  3. दो वॉकी टॉकी (घटना में प्रयुक्त)
  4. एक काले कलर का कपड़े का नकाब (घटना में प्रयुक्त)
  5. Apple I-phone-02, Reshmi mobile-01, Samsung mobile-03
  6. सैमसंग आई पैड 01, एचपी लैपटाप 02
  7. एक आधार कार्ड मुकुल त्यागी
  8. फॉरेक्स एकेडमी के ट्रेडिंग के डायरियां, दस्तावेज आदि
  9. घटना में प्रयुक्त वाहन XUV300 वाहन संख्या :- UK07FK9398 सफेद रंग (घटना में प्रयुक्त)

टीम प्रभारी- कुन्दन राम थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून

  1. नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
  2. उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार रायपुर देहरादून
  3. हे0का0 सन्तोष कुमार, हे0का0 दीपप्रकाश, हे0का0 प्रदीप सिंह
  4. का0 सौरभ वालिया, का0 प्रमोद कुमार, का0 मनोज कुमार, का0 पंकज, का0 हिमांशु
  5. का0 रविन्द्र टम्टा (थाना डोईवाला), म0का0 दीपिका , म0का0 मीना

एसओजी टीम:-

  1. एसओजी प्रभारी निरीक्षक एन0के0 भट्ट
  2. उ0नि0 हर्ष अरोडा
  3. हे0का0 किरन, कानि0 ललित, कानि0 नरेन्द्र, कानि0 देवेन्द्र, कानि0 विपिन, कानि0 रविन्द्र, कानि0 आशीष

घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/- रू नगद पुरूस्कार से तथा पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा 30,000/- रू नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।