devbhoomisamvad

 श्रीनगर गढ़वाल : जिला परियोजना कार्यालय सर्वशिक्षा अभियान पौड़ी के दिवंगत संविदा कर्मी सूर्यपाल का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, किन्तु विभाग ने अभी तक पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली. ज्ञातव्य है कि जिला परियोजना कार्यालय सर्वशिक्षा अभियान पौड़ी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संविदा कर्मी सूर्यपाल का विगत 26 सितंबर 2019 को निधन हो गया था. उनको अस्वस्थ होने पर जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया था. जहाँ से उन्हें जौलीग्रांट के लिए रेफर किए गया, परन्तु पौड़ी से देहरादून जाते वक्त रास्ते में ही उनका निधन हो गया था. संविदा कर्मी के रूप में उनकी नियुक्ति जिला परियोजना कार्यालय द्वारा वर्ष 2010 में की गई थी. 9 वर्ष की सेवा करने के बाद भी उनके परिवार को न तो कोई फंड की सुविधा मिली और ना ही परिवार के सदस्य को नौकरी. दिवंगत सूर्यपाल के परिवार में पत्नी तथा तीन बच्चे हैं, जिनका भरण-पोषण अभी उनकी माता जी की पेंशन से हो रहा है. सुर्यपाल के साथ काम करने वाले कर्मियों का कहना है कि जिला परियोजना कार्यालय के कर्मियों द्वारा सांत्वना के तौर पर कुछ धनराशि एकत्रित कर उनके परिवार को दी गई थी. उन्होंने कहा कि विभाग को उनके परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए विषम परिस्थितियों में दिवंगत के परिवार के सदस्य की नौकरी की व्यवस्था करनी चाहिए.