Folk singer Prahlad Mehra passes away

Folk Singer Prahlad Mehra Died: उत्तराखंड के प्रसिद्द लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 53 वर्षीय प्रह्लाद मेहरा ने हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रह्लाद मेहरा के अचानक निधन से उत्तराखंड संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है। उनके निधन से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोक गायक प्रहलाद मेहरा के निधन पर शौक वक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट अन्य लोगों ने प्रहलाद मेहरा के निधन पर दुख जताया है।

बता दें कि प्रह्लाद मेहरा कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक थे, जो लगातार कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने के वाहक थे। ‘ऐजा मेरा दानपुरा…’ गीत से दुनिया में छाने वाले लोक गायक प्रह्लाद मेहरा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के नाचनी मल्ला भैंसकोट के रहने वाले थे। जो वर्तमान में हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रह्लाद मेहरा को मृत घोषित कर दिया। प्रह्लाद मेहरा के निधन के बाद उत्तराखंड संगीत जगत समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रह्लाद मेहरा के तीन बेटे हैं।