श्रीनगर गढ़वाल: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन खिर्सू कार्यकारिणी द्वारा नन्दन नगरपालिका जू हा श्रीनगर में आयोजित सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम में शिक्षिका उमा पुरी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका उमा पुरी को माल्यार्पण कर शॉल एव स्मृति चिहन भेंट किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उमा पुरी द्वारा उत्कृष्ठ दीर्घ सेवाकाल में सैकड़ो बाल पादपों को सिंचित पल्लवित एवं पुष्पित किया गया. जो आज विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए देश सेवा में संलग्न हैं. शिक्षण कार्य उनके जीवन यापन का साधन मात्र न रहकर, सेवा एवं धर्म रहा है. शिक्षिका उमा पुरी की कार्यकुशलता, कर्मठता, मृदु भाषिता व सरल स्वभाव की अमिट छाप हमारे मन मस्तिष्क पर सदैव अंकित रहेगी।
शिक्षिका उमा पुरी द्वारा जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन खिर्सू को रुपए 11000 का चेक सहयोग राशि के रूप प्रदान किया गया। जिसमें ब्लॉक संगठन खिर्सू द्वारा बहन उमा पुरी को संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई गई।
उमा पुरी के सम्मान में वक्ताओं की श्रृंखला में प्रधानाध्यापिका सुकन्या थपलियाल, किरन नैथानी, रेखा रावत, माधुरी नैथानी, जिला मंत्री मुकेश काला, ब्लाक अध्यक्ष पदमेन्द्र लिंगवाल, ब्लॉक मंत्री देवेन्द्र असवाल, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन बिष्ट, ब्लॉक कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन भण्डारी, जयदयाल चौहान, संजय नौडियाल, विपिन गौतम, मनोज नौडियाल, मंजू भट्ट, राजकुमारी चमोली, शैफाली कुँवर, विजया नौटियाल, पार्वती देवी, मंजू रावत, सीमा नेगी, देवी प्रसाद पंचभैय्या, अजय प्रकाश आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।