श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, ब्लॉक खिर्सू, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) कृपाल सिंह पटवाल की पदोन्नति, हाई स्कूल प्रधानाध्यापक पद पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भमोरी खाल, जनपद टिहरी गढ़वाल में होने के फलस्वरूप विकासखंड खिर्सू के समस्त शारीरिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एक सूक्ष्म विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली के शारीरिक शिक्षक एवं राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि कृपाल सिंह पटवाल एक कुशल एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक होने के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में भी हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के शारीरिक शिक्षक दलवीर शाह ने कहा कि वरिष्ठतम शिक्षक होने के कारण विकासखंड के सभी शारीरिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उनका कुशल मार्ग निर्देशन मिलता रहा है।
इस अवसर पर विकासखंड खिर्सू के समस्त शारीरिक शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्रमोहन सिंह रावत ने किया। कृपाल सिंह पटवाल की पदोन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एवं हार्दिक बधाई देते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी एवं समर्पित शिक्षक बताया। उन्होंने कहा कि कृपाल सिंह पटवाल ने विगत कई वर्षों से विकासखंड खिर्सू का खेल समन्वयक रहते हुए विभिन्न ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कराया। साथ ही श्रीनगर शहर में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है।