faridabd-kotdwar-bus-service

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार व उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर फरीदाबाद-कोटद्वार बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस बस सेवा के शुरू होने से फरीदाबाद सहित दिल्ली में रह रहे पौड़ी गढ़वाल के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों ने कुछ समय पहले राज्य सभा सांसद बलूनी से भेंट कर उनसे फरीदाबाद से कोटद्वार तक सीधी बस सेवा चलाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सांसद बलूनी ने इस संबन्ध में हरियाणा सरकार से बातकर इस बस सेवा को शुरू करने की पहल की. अभी तक फरीदाबाद के प्रवासियों को दिल्ली बस अड्डे से बस पकड़नी पड़ती थी। जिसमे समय के साथ-साथ पैसा भी ज्यादा बर्बाद होता था. अब यहाँ से सीधी बस सेवा आरंभ होने जाने से क्षेत्र वासियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

हरियाणा रोडवेज की यह बस रोजाना शाम 6.45 बजे फरीदाबाद से कोटद्वार के लिए चलेगी। इस बस का रूट 294 किलोमीटर का है। हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि फरीदाबाद से उत्तराखंड के रामनगर के बीच भी बस सेवा जल्द शुरू हो जाएगी। इसके लिए परमिट प्रक्रिया पर काम चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  फरीदाबाद से उत्तराखंड के कोटद्वार के लिए बस सेवा शुरू होने पर हरियाणा सरकार का हार्दिक आभार करते हुए इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भी दिल से आभार प्रकट किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि फरीदाबाद-रामनगर के लिए भी बस सेवा जल्द शुरू होगी।