पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत चाकीसैण में आधुनिक मधुमक्खी पालन एवं प्रबंधन विषय पर 09 फरवरी से 11 फरवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यान विभाग के कार्मिकों तथा एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया दुगड्डा द्वारा तकनीकी संदर्भ दाता के रूप में मधुमक्खी पालन विषय पर विभिन्न तकनीकी जानकारियां प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कृषकों को मधुमक्खी पालन उद्योग के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे कि कृषकों को सफल उत्पादन बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी एवं शहद उत्पादन से अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। कृषकों को मधुमक्खी पालन को बागवानी फसलों में सम्मिलित कर फसलों के परागण तथा पुष्प उत्पादन में विशेष सहायता प्राप्त होगी। शहद एक गुणकारी तथा औषधीय उत्पाद है जिसकी मांग जैविक शहद के रूप में देश-विदेश में हो रही है। जिसमें शिक्षकों को मौन बॉक्स तथा मौन वंश को रखकर पर्वतीय क्षेत्रों में एपिस इंडिका प्रजाति की मधुमक्खी को पालकर सही प्रबंधन के साथ मधुमक्खी पालन को अपनाने हेतु आगे आने को कहा गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के 28 कृषक एवं प्रभारी शूरवीर सिंह तथा एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के संदर्भदाता उपस्थित रहे।