श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल में एक बार फिर सिख यात्री तथा स्थानीय लोग आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ सिख यात्री हुड़दंग मचाते हुए जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति द्वारा विरोध करने के बाद सिख यात्रियों व स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे व लाठी-डंडे चलने लग गए। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हुड़दंग मचा रहे सिख यात्रियों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया और उन्हें कोतवाली लाया गया। पुलिस ने इस मामले में दोंनों पक्षों का शांति भंग में चालान काटा है। बता दें कि इससे पहले भी श्रीनगर में दो बार सिख यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के मामले सामने आ गए हैं।